भेल हरिद्वार में चुनावी समर में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एचएमएस बीएचईएल हरिद्वार द्वारा अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए भेल स्टेडियम पर गेट मीटिंग का आयोजन किया,जिसमे देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हरभजन सिंह सिद्धू जी ने शिरकत कर वहां मौजूद सैकड़ों भेल कर्मियों के समक्ष अपने विचार रखें, श्री हरभजन सिंह सिद्धू जी ने मुख्यतः भेल में नई भर्ती खुलवाना,टाउनशिप,हॉस्पिटल,डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ,मजदूरों की नई भर्ती खुलवाना, S1 सुपरवाइजर पदोन्नति करवाने, एबी 10 एवं उसके ऊपर की ग्रेड में पदोन्नति हॉस्पिटल,मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को पूर्णता स्थाई रोजगार दिलवाना,2.5 इंक्रीमेंट भेल कर्मचारियों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भेल एम्पलाइज क्रेडिट सोसाइटी का गठन कराना, मेडिकल डिपेंडेंसी को 15000 कराना, तीसरे बच्चे की मेडिकल सुविधा बहाल कराकर पूरे परिवार को मेडिकल सुविधा दिलवाना, कांटेक्ट लेबर की समस्याओं का निराकरण करवाना,सब कर्मचारियों के स्थाई निवास का निराकरण,केंद्रीयकृत न्यू ईयर गिफ्ट इत्यादि मुद्दो पर अपने विचार बहुत जोशीले अंदाज में रखे,
श्री सिंह के ओजस्वी विचारो का ही प्रभाव था कि सैकड़ों भेल कर्मी उनके विचारों से सहमत होते हुए लगातार गेट मीटिंग में शामिल हुए एवम टीम एचएमएस हरिद्वार को पूर्ण समर्थन कर नंबर 1 बनाने के वादे के साथ श्री सिंह को आश्वस्त कर अंत तक सभा में मौजुद रहे व सभा को सफल बनाया।
इससे पूर्व श्री एचएस सिद्धू जी के स्वागत में भेल एचएमएस के अध्यक्ष प्रेम चंद सिमरा,महामंत्री पंकज शर्मा, ऑल इंडिया भेल फेडरेशन के महामंत्री मनीष सिंह हेमू के अध्यक्ष संदीप मालिक,महामंत्री मोहित शर्मा संरक्षक राम कुमार,एबू के पूर्व महामंत्री प्रभात किशोर,बीएमएस के पूर्व आयोजक सुभाष पुरोहित,एचएमएस सीएफएफपी के अध्यक्ष अरुण नायक,महामंत्री सचिन शर्मा , एनआरएमयू के सचिव दुर्गेश खन्ना,तारा चंद शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर श्री सिंह का स्वागत।
इसके उपरांत राष्ट्रीय महामंत्री ने कर्मचारियों की समस्यायों को सुना एवं निराकरण करने की बात कही और पदाधिकारियों के साथ स्थानीय समस्याओं को सुन की मीटिंग की और मुद्दो के लिए कॉरपोरेट स्तर पर अपनी बात रखने का दबाव बनाने का आश्वासन दिया।