रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
खबर रुड़की से है जहां आज रुड़की सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में विभाग और पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहनों की नीलामी की गई।नीलामी में कुल 66 वाहनों की नीलामी हुई। जिसमें एक मुश्त 05 लाख 80 हजार रुपए में नीलामी का मूल्य तय हुआ। मौके पर मौजूद रहे एआरटीओ रुड़की सुश्री एल्विन रॉक्सी ने जानकारी देते हुए बताया की आज उनके विभाग में 66 वाहनों की नीलामी की गई है। जिसमे 43 व्यक्तियो ने ड्राफ्ट जमा कर बोली में हिस्सा लिया। विभाग की ओर से 5 लाख रुपए से बोली की शुरुआत की गई। जिसमें मूल्य 5 लाख 80 हज़ार में तय किया गया। और नीलामी- धर्म सिंह (किरण एंटरप्राइजेज) के नाम पर निकला है और नीलामी शांतिपूर्वक ढंग से समाप्त की गई। वही धर्म सिंह ठेकेदार ने बताया कि विभाग की ओर से नीलामी 5 लाख से शुरुआत की गई थी। जो बढ़ते क्रम में 5 लाख 80 हजार रुपए में शांतिपूर्ण तरीके से मेरे नाम पर हुई है। अब विभाग से लिस्ट लेकर नीलामी हुए गाड़ियों को इकट्ठा किया जाएगा।