Blog Haridwar Kaliyar Uttarakhand

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर का प्रयास कोई ना रहे भुखा : साबरी

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

ह़युमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा गरीबों, बेसहारा,किरायेदारों, एवं मज़दूरों को ट्रस्ट के फाउंडर एम.अ.साबरी की अध्यक्षता में लगातार पिछले एक महीने से नियंत्रण तरीके से राशन/भोजन वितरित किया जा रहा है।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि कोई ना रहे भुखा के तहत इस लाकडाउन के चलते हुए भूखा न सोए इसीलिए ट्रस्ट की टीम हर रोज लगातार गरीबो मजदूरों, बेसहारा, परेशानहाल लोगों को तलाश कर करके उन तक राशन पहुंचा रही है। और आगे भी जब तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा तब तक क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से ट्रस्ट राशन वितरित करता रहेगा।
ट्रस्ट के फाउंडर ने राशन वितरित करते हुए सभी लाभार्थीयो से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि आप सब मास्क लगाकर रखें आपस में दूरी बनाए रखें सरकार के आदर्शों का पालन करते रहें इसी में हम सबकी भलाई हैं और सरकार की तरफ से लॉकडाउन में जो छुट मिली है उसका ग़लत इस्तेमाल ना करें इसी में हम सब की भलाई है और पुरे उत्तराखंड की भलाई हैं अगर हम बेवजह घरों से निकलेंगें तो बिमारी के बढ़ने का खतरा है और अगर बिमारी बढ़ेगी तो फिर हम सबको ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा इसीलिए घरों में ही रहे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहें और पुरे देश को सुरक्षित रखने में शासन प्रशासन का सहयोग करें।
आज ट्रस्ट की टीम में सोनू,सलमान, मोनिस,रहीस,नदीम,आदि सदस्यगण मोजुद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *