Uncategorized

न्यू प्रैस क्लब कलियर अध्यक्ष व जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के उपाध्यक्ष ने रुड़की में सीवर कार्यों के लिए सहायक अभियंता गौड को रुड़की रत्न से किया सम्मानित

Spread the love

 

(शान साबरी) रुड़की/ न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष एवं जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के उपाध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर सहायक अभियंता गंगा सीवर विभाग जुनैद गौड को रुड़की रत्न से सम्मानित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने अपने संबोधन करते हुए कहा जुनैद गौड युवा जिम्मेदार अधिकारी है एवं धरातल पर मोर्चा संभालकर उनके द्वारा लगातार रुड़की नगर में सीवर में अभूतपूर्व कार्य किया है उनके द्वारा समस्याओं के निस्तारण और अपने अधिनस्थों के दायित्व निर्धारण को गंभीरता से लिया जाता है। उत्तराखंड जल संस्थान गंगा द्वारा शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेना ये दर्शाता है विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा मॉडल सेवा प्रस्तुत की जाती है जिसे प्रेस क्लब की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट द्वारा तैयार किया है। रुड़की के निवासी अनुज सैनी,राजवीर सिंह, राजू त्यागी ने बताया उत्तराखंड जल संस्थान गंगा में शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाता है जिसके लिए श्री गौड को धन्यवाद। मकतूलपुरी निवासी रेसल राणा एवम रामनगर निवासी सुनील सेठी ओमप्रकाश सेठी ने विभाग के कार्यों की प्रशंसा की और त्वरित सुनवाई के लिए गंगा विभाग को धन्यवाद दिया। न्यु प्रेस क्लब अध्यक्ष मनव्वर ने चौधरी चरण सिंह को भी सम्मानित किया उन्होंने बताया प्रेस क्लब प्रत्येक वर्ष ग्राउंड रिपोर्ट चयन कर अधिकारियों को सम्मानित करता रहा है एवम जनहित के मुद्दो के प्रति गंभीर है। सम्मान प्राप्त करते हुए जुनैद गौड ने बताया सम्मान प्राप्त होना एक आत्मसम्मान का बोध है जिससे कोई भी अधिकारी अपनी कार्यकुशलता मे और बेहतर तरीके से कार्य करता है इस सम्मान का संपूर्ण श्रेय कर्मचारियों को जाता है उनके द्धारा रात दिन अथक परिस्रम किया जाता है जिससे शहर स्वच्छता में हमेशा अच्छी रैंकिंग पर आता है। विभाग को सम्मनित करने के लिए न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य गणों को सादर धन्यवाद। न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के महासचिव : जावेद अंसारी, उपाध्यक्ष : सरवर सिद्दीकी,कोषाधक्ष : पंडित जावेद साबिर,सचिव : तौकीर आलम, नोशान रजा,नौशाद अली,राव सोएब, फईम अहमद राज,आसिफ मलिक, मोहम्मद आरिफ,दिलदार अब्बास, तसलीम कुरैशी,फरमान अली,शान साबरी, शाहनवाज खान, सीमा कश्यप,आफरीन बानो। और विभाग से इस अवसर पर रविंद्र,चौधरी चरण सिंह,अब्दुल्ला कुट्टी, पापू और सुनील राकेश समेत सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *