Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस द्वारा निजी होटल में 100वां पेशेंट प्रोजेक्ट सहयोग मनाया गया, कार्यक्रम में दिव्यांग लोगों (बेटियों एवं पुरुषों) का कृत्रिम अंग देने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

जिन लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान दिए जा चुके है, उनका परिचय कराया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डीजी रोटे. अजय मदान ने कहा कि दिव्यांग लोगों का जीवन परिवर्तन करना और उनकी जीवनशैली को जितना हो सके आगे बढ़ाना ही रोटरी क्लब का उद्देश्य है और इसी आधार पर रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस लगातार नई-नई गतिविधियों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी रोटरी क्लब ऐसे लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेगा। वही ए.जी. रोटेरियन सलील बाली ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा में अग्रणी रहा है ओर आज इसी सेवाभाव के क्रम में क्लब ने दिव्यांग लोगों को पंख लगाते हुए कृत्रिम अंग भेंट किये तथा कुछ के रजिस्ट्रेशन कराये ताकि वह भी आम लोगों की तरह अपना जीवन-यापन कर सके। उन्होंने कहा कि उनके जीवन की एक घटना ने इस प्रोजेक्ट को जन्म दिया, जिसमें उन्होंने डीजी अजय मदान के साथ मिलकर एक 15 वर्षीय बच्चे के जीवन को बचाया था, तभी से रोटरी क्लब के रूप में जरूरत मंद लोगों की सेवा का प्रयास जारी है। वहीं डॉ कावेरी गुप्ता ने पिछले 7 माह की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, जिनमें रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस “बेटियां” हमारा सम्मान, जिसके अंतर्गत कई छात्राओं को आर्थिक व संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी मदद की गई, इसके साथ ही क्लब ने ब्लड कैम्प, योग कार्यशाला, आँखों का निशुल्क चेकअप, हार्ट चेकअप कैम्प, बेटियों के लिए डिफेंस कैम्प, ताइक्वांडो कैम्प, साईकिल प्रतियोगिता, महिलाओं को स्वस्थ खानपान के प्रति जागरूक करना, फूटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, स्कूलों को बैंच उपलब्ध कराना तथा दिव्यांग लोगों/महिलाओ/बेटियों को प्रोस्थेटिक ओर आर्टिफिशियल लिम्स उपलब्ध कराने के साथ ही अनेकों समाजसेवा से जुड़े कार्यों को किया, जिनसे जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा सका। कार्यक्रम का संचालन चैयरमेन सानिया मलिक व अध्ययक्षता डीजी रोटे. अजय मदान ने की। कार्यक्रम में क्लब से जुड़े अनेक सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखें और क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डीजी रोटेरियन अजय मदान व डीजीएनडी राजपाल सिंह के अलावा प्रथम लेडी रोटेरियन सविता मदान, अध्यक्षा निधी शांडिल्य, सचिव शौर्य वालिया, कोषाध्यक्ष आयुष बाठला, राजपाल सिंह, क्लब एडवाइजर रवि प्रकाश, ए.जी. मुजीब मलिक, डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विसेज ठाकुर संजय सिंह, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विसेज मनमीत चड्ढा, चैयरमेन गर्ल चाइल्ड डेवलपमेंट सानिया मलिक, एक्सक्यूटिव सेक्रेटरी माणिक्या वाधवा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *