रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के अध्यक्ष रोट्रेक्टर चेतन तायल ने कहा कि आज की वैष्विक महामारी के दौरान पौधो का महत्व और अधिक बढ़ गया है। जीवन रक्षा के लिए जिस ऑक्सीजन की आवश्यकता हमे पड़ती है । वह हमें पेड़ पौधों से मिलती है। यही कारण है कि शास्त्रो में भी पेड़ पौधो का पूजन मानव जीवन की रक्षा के उद्देश्य से ही वर्णित किया गया । क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा लगातार क्षेत्र में निम्न प्रकार की सेवाएं चलती रहती है। जो रोट्रैक्ट क्लब मिडटाउन शहर में अच्छी भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर रोट्रेक्टर अमन अरोड़ा , रोट्रेक्टर ईशान गोयल रोट्रेक्टर गौरव ऋषि उपस्थित रहे।