रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
तीर्थ नगरी हरिद्वार में चलते कांवड़ मेला हेतु ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने कांवड़ियो की सेवा हेतु पिछले सप्ताह से लगातार मेडिकल कैम्प और भण्डारा से शिव भक्तो की सेवा कर पुण्य कमाया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एम.अ.साबरी ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार मे आये सभी शिव भक्त हमारे अतिथि है। हमे सबकी दिलो जान से सबकी सेवा करनी है और हर साल धर्म नगरी हरिद्वार मे आये सभी शिव भक्तो की हमेशा सेवा करेंगे ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज अली ने सभी कार्यक्रताओ, सदस्यो, सहयोगीयो का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा हमे सभी से मोहब्बत करते हुए सभी लोगो की सेवा करते हुए अपना जिवन बिताए सेवा से हमेशा खुदा(ईश्वर) मिलता है।
ट्रस्ट के कार्यक्रम मे पिछले एक सप्ताह से लगातार सेवा करने वालो मे आसिफ,मोनिस, साजिद, बिलाल, इसरार, शहज़ाद, नदीम, खुर्शीद, बालेश, आदि सभी लोगो ने मिलकर सेवा की ।