Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर ट्रस्ट के, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफाम अली की अध्यक्षता में गरीब,असहाय विकलांग और विधवा महिलाओं को राशन किट वितरित की

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल ने ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज अली की अध्यक्षता मे गरीब असहाय विक्लांग और विधवा महिलाओ को राशन वितरित किया और सभी लाभार्थीयो से ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने अपील करते हुए कहा कि बरसात चालू हो गई है हम अपना और अपने परिवार की सफाई का पुरा पुरा ख्याल रखे अपने घर और गली मोहल्ले के आस पास पानी और कुड़ा कचरा इकट्ठा ना होने दे क्योंकि इनसे की तरह के छोटे छोटे किड़े पैदा होते है जो नाजाने किस किस प्रकार की बीमारियो को जन्म देते है और वह बीमारियां सबसे अधिक पास रहने वालो को सताती हैं इसलिए खुद को और अपने परिवार और आस पास के सभी परिवारो को बरसाती बिमारियो से सुरक्षित रखे। राशन किट मे आटा चावल दालें,चाय, चीनी, सोयाबीन, आलू,प्याज, रिफाइंड, साबुन, डिटर्जेंट पावडर, आदि सामान रखा जाता है। आज के कार्यक्रम मे मोईन,नदीम,बिलाल, शहज़ाद,अन्जुम फ़ातिमा,औन मुहम्मद, मोनिस आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *