रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल ने ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज अली की अध्यक्षता मे गरीब असहाय विक्लांग और विधवा महिलाओ को राशन वितरित किया और सभी लाभार्थीयो से ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने अपील करते हुए कहा कि बरसात चालू हो गई है हम अपना और अपने परिवार की सफाई का पुरा पुरा ख्याल रखे अपने घर और गली मोहल्ले के आस पास पानी और कुड़ा कचरा इकट्ठा ना होने दे क्योंकि इनसे की तरह के छोटे छोटे किड़े पैदा होते है जो नाजाने किस किस प्रकार की बीमारियो को जन्म देते है और वह बीमारियां सबसे अधिक पास रहने वालो को सताती हैं इसलिए खुद को और अपने परिवार और आस पास के सभी परिवारो को बरसाती बिमारियो से सुरक्षित रखे। राशन किट मे आटा चावल दालें,चाय, चीनी, सोयाबीन, आलू,प्याज, रिफाइंड, साबुन, डिटर्जेंट पावडर, आदि सामान रखा जाता है। आज के कार्यक्रम मे मोईन,नदीम,बिलाल, शहज़ाद,अन्जुम फ़ातिमा,औन मुहम्मद, मोनिस आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।