रिपोर्ट: चंदन कुमार शर्मा रुड़की
रुड़की भारतीय जनता पार्टी एवं पंजाबी कल्याण महासभा रुड़की विकास मंच की ओर से चौथा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी एवं पंजाबी कल्याण महासभा रूड़की विकास मंच की ओर से रूड़की के गणेशपुर में चौथा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं पर जानकारी देते हुए भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी संजय अरोड़ा ने बताया कि इस कैंप के आयोजन में 45 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। और जिनको प्रथम डोज लग चुकी थी अब उनको 84 दिन के बाद वैक्सीनेशन कैंप में निशुल्क दूसरी डोज लगाई जा रही है। वहां पर आए सभी बुजुर्ग व्यक्तियों ने इस कैंप के द्वारा लोगों को बड़ी राहत मिली है ।जहां एक ओर प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत है वहीं पर भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी संजय अरोड़ा के द्वारा अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार सहयोग मिल रहा है । और लगातार हमारा वैक्सीनेशन के लिए प्रयास जारी रहेगा । वहां पर आए सभी बुजुर्ग लोगो ने संजय अरोड़ा का धन्यवाद व्यक्त किया
पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा संजय अरोड़ा ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया कार्यक्रम मैं उपस्थित प्रवीण सिंधु भाजपा पश्चिमी अध्यक्ष रुड़की, अभिषेक चंद्रा वरिष्ठ भाजपा नेता, हरीश शर्मा पार्षद गणेशपुर , सचिन इत्यादि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे