रिपोर्टर :- नौशाद अली/ श्रीकांत शर्मा
ऐ. पी. जूनियर हाई स्कूल नन्हेड़ा बेद बेगमपुर मे संयुक्त रूप से गेम्स और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।इसमें आई. एच्. एम. अकेडमी के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।जिसमें प्रथम पुरस्कार मौ. अनस,अमन कुमार,सपना,कश्यप,अनस(वसीम),रितिका, मिस्बाह,इकरा शमशाद,व द्वितीयपुरुस्कार,नाजिया,नबिया,सबिया,सावेज मरगूब तथा तृतीय पुरुस्कार सुल्ताना, साक्षी, साद अलीम,रानी ने प्राप्त किया।मुख्य अतिथि के रूप मे रहे थाना गागलहेड़ी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार ने बच्चों को पुरुस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। प्रधानाध्यापक मोहसिन अली ने बच्चों को आगे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।तथा ऐ. पी.जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक मौ.आरिफ व प्रधानाध्यापिका सोनिया सिंह कर्णवाल ने प्रतियोगिता मे मुख्य भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम मे स्कूल स्टाफ व श्री अंजीप देवराज,मुस्कान,ऋचा सिंह,शालू धीमान,रजत कश्यप,बॉबी,कुमार, रूमा व डोली आदि का सहयोग रहा।