(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) भगवानपुर विधानसभा के गाँव बेहड़ेकी सैदाबाद में इक़बालपुर-झबरेड़ा रोड मार्ग पर प्रमुख टेण्ट हाउस की दुकान खुल गई हैं। इस अवसर पर अनुज पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई और टेंट के प्रॉपराइटर क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित त्यागी को नए कार्य की शुभकामनाएँ दी शुभ अवसर पर टेण्ट के मालिक अंकित त्यागी ने कहा कि आज जो भी कुछ हूँ सब ईश्वर की कृपया और जनता का आशीर्वाद है और साथ ही बताया की आजकल ग्रामीणों को बड़ी बड़ी शादियों के लिए दूर दूर दराज से टेंट मंगाने पड़ते थे जिससे उनको काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब क्षेत्र में से एक भी व्यक्ति को बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है सभी सुविधाएँ उपलब्ध है और सभी सामान बिलकुल नया है,और साथ ही पहली पाँच बुकिंग पर आकर्षक टेंट लगाये जाएँगे छूट के साथ ही मुहूर्त कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगो ने कहा कि बहुत अच्छा काम हुआ हैं ।