राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री हरिद्वार अंकित राठौर ने आजकल रक्त की हो रही किल्लत को देखते हुए सरकार और सभी हॉस्पिटल्स से अनुरोध किया है। कोई भी हॉस्पिटल हो चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल ऊन्हे ऐसा नियम बनाना होगा की मरीज के परिवार से कोई एक व्यक्ति भी रक्तदान करे उसके बाद उन्हें रक्त उपलब्ध कराया जाए। जैसा कि आजकल माहौल चल रहा है।और इस समय सबसे ज्यादा किल्लत हो रही है रक्त जो एक नॉर्मल मरीज को भी आवश्यकता होती है। लेकिन मरीज के परिवार को रक्त तो चाहिए लेकिन डोनेट करने के लिए जल्दी से कोई त्यार नही होता है। जिसके कारण आये दिन होस्पिटल में रक्त की कमी देखने को मिलती है। मेरा सभी सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल ओर सरकार से अनुरोध हैं। की वो एक ऐसा नियम बनाये अगर कोई मरीज हैं। और उन्हें रक्त की जरूरत पड़ रही है। तो उनसे कहे कि आप अपने परिवार से किसी एक से रक्त दान कराए। ताकि ओर लोगो को भी समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। अगर उनके परिवार से कोई व्यक्ति किसी जायज कारण से रक्त दान नही कर सकता है। तो वो बात एक अलग है उनके लिए काफी रक्तदान वीर है जो रक्तदान कर सकते है । रक्त किसी मशीन से तो बनाया नही जा सकता है हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि अस्पताल में रक्त की कोई कमी न हो और किसी भी मरीज को रक्त के लिए इंतजार न करना पड़े। उसके लिए एक घर से एक व्यक्ति को रक्तदान करना आवश्यक हो ऐसा प्रावधान बनाएं सरकार।आजकल काफी संस्थाएं है जो रक्तदान करने के आगर रहती है उन अभी का बहुत बहुत आभार की वो समय पर रक्तदान कार्ये है और लोगो की हो रक्त की जरूरत हैं उसे पुरा करते है।
Related Articles
देहरादून प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ का धरना 22वें दिन भी जारी,15 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट में मामला ना आने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ का धरना 22वें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मास्टि महासंघ अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर 19 अगस्त,2021 से धरने पर है। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक उनकी 14 सूत्री मांगों को लेकर कोरे आश्वासन के […]
रुड़की एपी गर्ग मेमोरियल पार्क में स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से दीपावली उत्सव-मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।इस त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है तथा बुराई पर अच्छाई की जीत […]
रुड़की वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा द्वारा लगातार पांचवा वैक्सीनेशन कैंप AMPATH LAB आवास विकास चौक रुड़की मैं 14 जून को लगाया जाएगा, जानिए पूरी खबर
Spread the love रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प 45+ आपको सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग, प्रथम महापौर हरिद्वार मनोज गर्ग जी व संजय अरोड़ा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड ,रुड़की विकास मंच समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की व टीम जीवन के संयोजन में ,,,,,45+ […]