रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में अधिक से अधिक नगर नगरवासियों इंजेक्शन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लगवाना आवश्यक है।उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्योंकि इस महामारी ने एक बड़ा रूप ले लिया है तथा बड़ी संख्या में इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है,जिसे रोकने के लिए हमें वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क का लगातार उपयोग, सैनिटाइज तथा अन्य बचाव के उपायों को अपनाना होगा,तभी इस महामारी का मुकाबला किया जा सकता है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने भी लोगों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि नगर निगम के द्वारा कोरोना काल में महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।लगातार पूरे नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए नगरवासी पूरी दृढ़ता के साथ इस महामारी का मुकाबला करें।