Blog Dehradoon Dhanori Entertainment Haridwar Laksar National Roorkee Uttarakhand

वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज,प्रवेशोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर रुड़की हरिद्वार की ओर से “पढ़ेगा लिखेगा जब इंशान,होगा तब यह राष्ट्र महान” की थीम पर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,रुड़की क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा एवं पूर्व वैज्ञानिक माननीय विभाग संघचालक श्रीमान रामेश्वर कुलश्रेष्ठ जी ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में विद्यालयी छात्रों एवं उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में कोई भी उत्सव छात्रों में सृजनशील ऊर्जा निर्माण के साधन का एक नाम है और जब इसमें बच्चों का प्रवेश शब्द जुड़ जाता है तो इसमें एक अलग प्रकार का आनंद की अनुमति होती है। वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर रुड़की हरिद्वार ने “पढ़ेगा लिखेगा जब इंशान,होगा तब यह राष्ट्र महान” की थीम पर प्रवेशोत्सव का आयोजन किया है।प्रवेशोत्सव का शाब्दिक अर्थ होता है- प्रवेश का उत्सव यानि विद्यालय में आए नए बच्चों के स्वागत में आनन्दोत्सव के रूप में देखना तथा धूमधाम से मनाना। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय परिवार की ओर से आज छात्रों द्वारा मंचित आनन्दमूलक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जो कि नये अथवा पूराने सभी भैया बहिनों में नये उत्साह एवं प्रेरणा देने का काम करते हैं इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय के आचार्य परिवार बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं रूड़की क्षेत्र के तीन बार के लोकप्रिय विधायक श्रीमान प्रदीप बत्रा जी ने कहा कि अगर देखा जाए तो बच्चे जब विद्यालय में प्रवेश लेते हैं तो उसकी रौनक उसी तरह बढ़ जाती है जिस तरह फूलों के पौधों में नये- नये फूल आने से होता है। बच्चे तो विद्यालय रूपी आँगन के मनहर,पावन प्रसून हैं जो अपने आँगन को सदैव सुगंधित करते रहते हैं। निश्चित रूप में वर्तमान सत्र में प्रवेशित बच्चे अपने निर्मल पावन किलकारी से वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर रुपी विद्या एवं ज्ञान के आलय को जगमग करेंगे। अब तो शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत सरस्वती शिशु मन्दिरों में भी निशुल्क शिक्षा के तहत प्रवेश मिल रहा है। वे सभी बच्चे इन विद्यालयों से आठवीं तक की शिक्षा निशुल्क प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेशित बच्चों का सम्पूर्ण शुल्क एवं प्रतिपूर्ति व्यय सरकार वहन करती है। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर एवं प्रशंसनीय है इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *