Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

आगमी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व 22 जनवरी को रामजन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान

Spread the love

 

(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आगमी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व 22 जनवरी को रामजन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदया सुश्री अरुणा भारती के निर्देसानुसार थाना जीआरपी लक्सर द्वारा जीआरपी/ एसओजी जीआरपी हरिद्वार/आरपीएफ लक्सर द्वारा रेलवे स्टेशन लक्सर रुड़की, रेलवे स्टेशन इकबालपुर, रेलवे स्टेशन चुड़ियाला तक संयुक्त चेंकिग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान रेलवे ट्रैक आने जाने वाले यात्रियों रेलवे स्टेशन के आसपास घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया तथा ड्यूटी पर नियुक्त कर्मगणो को सतर्कता से ड्युटी करने हेतू निर्देशित किया गया,संयुक्त चेकिंग के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच एस ओ संजय शर्मा थाना जीआरपी लक्सर आरपीएफ, एस आई कृष्ण पाल शर्मा, एस ओ जी जीआरपी हरिद्वार व जीआरपी/आरपीएफ के कर्मचारी गण व वरिष्ठ समाज सेवक कांग्रेस के नेता आदिल फरीदी अरसील,अरशद मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *