पुलिस ने मुक़र्रबपुर विद्यालय में हुई चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
मुक़र्रबपुर विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शासमद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। कलियर पुलिस गश्त पर थी इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो चोर चोरी के सामान को लेकर कहीं बेचने जा रहे थे।
पुलिस टीम ने दोनों चोरो को घेराबंदी कर धनौरी रोड पिरान कलियर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की शिनाख्त इसरार निवासी नई बस्ती मुक़र्रबपुर और साहिब निवासी पिरान कलियर के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों के पास से मुक़र्रबपुर विद्यालय से चोरी हुए 5 सीलिंग फैन सहित अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया ।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,वहां से जेल भेज दिया गया।इस दौरान टीम में शामिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी,एसआई गिरीश चन्द्र,कॉस्टेबल मोहम्मद हनीफ ,शाह आलम ,रईस खान,सोफिया अंसारी आदि मौजूद रहें