Uncategorized

हथियाथल आश्रम में आयोजित विवाह में, विधायक उमेश कुमार ने दिया वर वधु को आशिर्वाद

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुडकी अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियाथल रुड़की में आयोजित मासिक सत्संग में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रवचन करते हुए महात्मा श्री राजकुमार दास जी महाराज ने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज के समतामूलक समाज की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज जी के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम चल रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक वरिष्ठ पत्रकार श्रीमान उमेश कुमार में वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी के पद चिन्हों पर चलते हुए आज हम लोग इस मुकाम पर पहुंचे हैं उन्होंने आश्रम कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज के अंदर फैली कुरीतियां दूर होती है तथा यह प्रोग्राम निरंतर चलते रहने चाहिए। आश्रम संचालक पत्रकार एसडी गौतम ने बताया कि आश्रम पर उल्हेडा निवासी मोनिका पुत्री नरेश व सचिन पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम लाठरदेवा हुण जिला हरिद्वार की शादी सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी की आशीर्वाद से संपन्न कराई गई है। इस अवसर पर उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने किया। इस दौरान भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, अभय दास, नरेश दास, राजपाल सिंह, जगदीश फौजी, संदीप डीलर, धन्नू भगत, राहुल कुमार, संदीप कुमार, संजय नसीरपुर, विजयपाल, टीकम, पंकज, शिवचंद, उमेश कुमार, तेजपाल सिंह, अंकुश, राजीव गुप्ता, हिमांशु बर्मन, रोहिल वाल्मीकि, इमरान मलिक, प्रवीण पाल, सोनू, अक्षय कुमार, मांगेराम, विनोद, जगपाल, इसमी देवी, कुसुम देवी, सुभाषना देवी, सरला देवी, सुमित्रा देवी व जगवती समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *