Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

निर्जला एकादशी पर समाजसेवी नवीन कुमार जैन एडवोकेट द्वारा छबील लगाकर, राहगीरों को वितरित किया गया शीतल पेय पदार्थ

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुडकी निर्जला एकादशी पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भयमुक्त राष्ट्र निर्माण संस्था व प्रेस क्लब रूड़की की ओर से राहगीरों की सेवार्थ हेतु शरबत,कोल्ड ड्रिंक व बादाम ठंडाई वितरण किया गया।कार्यक्रम में भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एड.ने अपनी सहभागिता कर निस्वार्थ भाव से राहगीरों को शरबत वितरण किया,इसके अलावा नगर के गर्ग हार्डवेयर व अन्य प्रतिष्ठत व्यापारी वर्ग व गणमान्य नागरिकों ने एकादशी पर्व पर शरबत वितरण किया।भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट ने कहा कि आज निर्जला एकादशी पर्व पर जिस प्रकार नगर में चिलचिलाती धूप में नागरिकजन जगह-जगह शर्बत व ठंडाई राहगीरों को पिला रहे हैं,उस निस्वार्थ भाव सेवा से बड़ा मानवीय पुण्य कार्य कोई हो नहीं सकता,क्योंकि भगवान विष्णु हरि पृथ्वीलोक पर बसी मानव जाति के पुण्य कर्म से खुश हो सर्वसुखों कि प्राप्ति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं,इसलिए हम सब मानव जाति को निस्वार्थ भाव से नर सेवा करनी चाहिए।अच्छे कर्म ही मोक्ष प्राप्ति का सुगम मार्ग है।पार्षद अनूप राणा ने कहा इस दिन जल कलश दान करने से समस्त पुण्यों की प्राप्ति होती हैं।इस अवसर पर संस्था के सुशील कश्यप,अनमोल अग्रवाल,विवेक गुप्ता,आशीष शर्मा,दीपक वर्मा,रिशु मित्तल,अंकित अरोरा,सौरभ भाटिया,समाजसेवी नरेश कुमार नागियांन,सचिन गोंड़वाल,राजेश वर्मा,पंकज जैन,मदन मोहन गर्ग,प्रेस क्लब अध्यक्ष हरिओम व समस्त पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *