रुड़की।तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर गौरव गोयल के कैंप कार्यालय पहुंच एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा खुशी व्यक्त कर आतिशबाजी करते हुए सभी को बधाई दी।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पार्टी के पुराने एवं अनुभवी नेता हैं,जो संगठन एवं सरकार को बेहतर तरीके से चलाना जानते हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को तीरथ सिंह रावत नए मुख्यमंत्री के रूप में बखूबी आगे बढ़ाएंगे।उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार के चलते विकास को गति मिल रही है तथा देश एवं प्रदेश समृद्ध होकर आगे बढ़ रहा है।भाजपा के पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा तथा प्रवीण संधू ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी और राज्य उन्नति की दिशा में आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के विधानसभा चुनाव में भाजपा तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ पुनः सत्ता में वापसी करेगी।इस अवसर पर पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,अनूप राणा,मनोज कुमार, संजीव राय,वीरेंद्र गुप्ता,मंजू भारती,पूनम प्रधान,हेमा बिष्ट, धीराज सैनी,प्रतिनिधि अजय प्रधान,संजय कश्यप,अरविंद कुमार,संजीव चौधरी,विजय रावत,जेपी शर्मा,अनुज त्यागी नामित पार्षद,अमित प्रजापति, अनूप बंसल,यश मेंहदीरत्ता,अमर अली,अनूप शर्मा,गौरव त्यागी,अवधेश शर्मा, अनुज सिंह,शिवम गोयल, सार्थक गोयल,आलोक सैनी, मनोज कश्यप,इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।