Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

थाना बेहटा मुजावर में आपसी विवाद को लेकर इस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने थाने में ही कराया निस्तारण लोगों ने इस्पेक्टर साहब का किया धन्यवाद अदा।

Spread the love

शादाब अली की खास रिपोर्ट

बेहटा मुजावर के स्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने चार्ज लेते हैं बड़ी प्रमुखता से कहा था अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा और गरीबों का निस्तारण थाने में ही किया जाएगा। वही आज ग्राम आठवा व बेहटा मुजावर के कुछ लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल थाने में करवा दिया गया।

उन्नाव एसपी के निर्देशन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज थाना बेहटा मुजावर मे 5 लोगों को गिरफ्तार कर कर शांतिभंग में चालान भी किया गया।

उन्नाव जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन भले ही किया जाता हो लेकिन आज बेहटा मुजावर इस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने समाधान दिवस से पहले ही कई मामलों में लोगों को थाने में ही निस्तारण कर कर उनको घर चलता कर दिया वही लोगों ने इस्पेक्टर साहब की जमकर प्रशंसा व धन्यवाद अदा किया।
वही हल्का प्रभारियों को निर्देश दिए गए। मामलों में तत्काल निपटाए ताकि लोग परेशान ना हो।

वही लगातार ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ भी लगातार अलग-अलग गांव में मीटिंग कर कर होने वाली छुटपुट घटनाओं पर क्षेत्रों में ही निपटाने की बात कर रहे हैं और अगर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने व कोई और बड़ी घटना होने का अंदेशा हो तो तत्काल थाने में अवगत कराएं जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाए

वही कोतवाली परिसर में उनके द्वारा लगाए गए विकसित की हरे भरे पेड़ों को भी उन्होंने देखी। नीबू,आम,अनार,कटहल आदि फल व कई तरह के फूलों के पौधे लगाए गए है।परिसर की साफ सफाई देख वह संतुष्ठ नजर आए। मिशन शक्ति के तहत आने वाली फरियादियों के लिए सुनवाई कक्ष मुख्य परिसर के समीप बनवाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *