रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृतिम गर्भाधान केंद्र मे गर्मी के टेंपरेचर के बढ़ते हुए वायरल ओर इनफेक्शन कुत्ते और बिल्ली मे बढ़ रहा है वहीं पर मीडिया को जानकारी देते हुए रुड़की राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय गर्मी का टेंपरेचर को बढ़ते हुए कुत्ते बकरी और बिल्ली में इंफेक्शन की बीमारियां बढ़ रही हैं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां प्रत्येक दिन ओपीडी के द्वारा 22 से 25 जानवर प्रत्येक दिन देखे जाते हैं और गर्मियों का टेंपरेचर को देखते हुए जानवरों को इस समय ग्लूकोस का पानी दें और धूप में ना जानवरों को लेकर जाएं और जब भी जानवर बीमार हो तो उसको तुरंत पशु चिकित्सालय मे आकर डॉक्टर से उसकी जानकारी लें और उसका इलाज कराएं वहीं पर एक 3 दिन से बीमार चल रहे पैरोट स्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन पूर्व 3 दिन से हमारा पैरोट बीमार स्थिति में था। हम लोग ब्लॉक रुड़की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहित सिंह से मिले तो उन्होंने पैरोट को जांच कर निशुल्क दवाइयां दी दवाई देने के पश्चात हमारा पैरोट काफी अच्छी स्थिति में है। मैं डॉक्टर साहब का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं।