(संवाददाता :-इंतजार रजा हरिद्वार) बहादराबाद-सिडकुल हाईवे पर बेधड़क ओवरलोड रेत और बजरी से भरे डंपर दौड़ रहे हैं। इतना ही नहीं चर्चाएं तो यहां तक है कि ये ओवरलोड रेत और बजरी के डम्पर एक-एक बिल पर तीन-तीन चक्कर लगाकर राजस्व को भी भारी पलीता लगा रहे हैं। जिस पर कार्यवाहक विभाग बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है और खनन माफिया बड़ी चतुराई के साथ यह खेल खेल रहे हैं
हरिद्वार के बहादराबाद-सिडकुल हाईवे पर बेधड़क ओवरलोड रेत और बजरी से भरे डंपर दिन रात दौड़ रहे हैं।
जबकि नियमों के मुताबिक ओवरलोड चलाना तो गैरकानूनी है ही साथ में अन्य वाहन चालकों के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं। कार्यवाहक विभागों की कि अगर बात की जाए तो बहुत ही कम आंकड़े है कि इनका चालान किया जा रहा है आखिर क्यो इन बेधड़क ओवरलोड रेत और बजरी से भरे डंपरो को बाउंस माना जा रहा है।
वहीं अगर रेत बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की बात की जाए तो इन पर कार्यवाही करने को लेकर कार्यवाहक विभागों के नुमाईंदों से सडके गुलजार हो जाती है न्यू कहिए कि कार्यवाहक विभाग खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई करने में जरा भी गुरेज नहीं करता तो वही रेत बजरी से लदे ओवर लोड डंपर सड़कों पर बेधड़क दौड़ते रहते हैं इस तरह कार्रवाई के आंकड़ों में ट्रैक्टर ट्रालीयो का आंकड़ा ज्यादा और डंपरों का आंकड़ा कम होता दिखाई देता है ओवरलोड वाहनों के कारण बिगड़ रही सड़कों की सूरत जो भी सड़क नयी बनती है उसे ही ओवरलोड वाहन अपना निशाना बना लेते हैं, इस कारण कुछ ही दिन में सड़क की सूरत बिगड़ जाती है। ओवरलोड वाहनों के कारण शहर से देहात तक सड़कों की हालत खस्ता हो रही है। मोटी कमाई के फेर में वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिनकी तरफ परिवहन विभाग भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे में वाहन मालिक व चालकों के हौसले बुलंद हैं। जबकि मेन हाईवे से गांवों को जोड़ने वाली लिक सड़कें ग्रामीण लोगों की सुविधा के लिए बनाई जाती हैं, जिनका ग्रामीण लोगों को कोई फायदा नहीं मिल पाता। हालात यह हो जाते हैं कि वाहनों की ओवरलोडिग के कारण सड़क टूट चुकी है, जिसके चलते गांवों में आने जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। कई बार खराब सड़क टूटी होने की वजह से कई दुर्घटनाएं भी सामने आती हैं। अनियंत्रित होने से हादसे का बना रहता है डर रेत और बजरी से भरे ओवर लोड डंपरो के ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होने का खतरा बना रहता है। जो अनियंत्रित होकर सड़कों पर पलट जाते हैं। इससे बड़ा हादसा होने का भय बना रहता है। ओवरलोड डंपरो में रेत/बजरी उपर तक भरा जा रहा है जिससे वह हवा में उड़कर रास्ते में वाहन चालकों की आंखों में डल रहा है। जिससे वह भी हादसे का शिकार बन सकते हैं।