शादाब अली की रिपोर्ट
तेजतर्रार क्षेत्र अधिकारी डॉ बिनू सिंह घटनास्थल पर रवाना।
मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुच कर सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह कर रही है जांच
फरार आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी और कई पहलुओं पर की जाएगी जांच।
भतीजे ने चाचा के पेट में मारी गोली। बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर।
अविवाहित चाचा की जबरन जमीन लिखाने का बना रहा था दबाव। इनकार पर गोली मारी। आरोपी फरार।
रिश्ते फिर हुए कलंकित!!जमीन हथियाने की नीयत से भतीजे ने चाचा को मारी गोली गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल भेजा गया चाचा आरोपी हुआ
फरार थाना फतेहपुर 84 के पपरिया गांव की घटना