रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने बढ़ती ठंड के साथ ही नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में अलाव की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने तथा निगम में बने रैन बसेरा मैं बेहतर गद्दे,लिहाफ एवं कमरों को गर्म रखने के लिए लगाए गए हीटर आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बढ़ती ठंड के मद्देनजर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के आदेश निगम अधिकारियों को दिए,जिससे कि घने कोहरे और ठंड के बढ़ते प्रभाव से लोगों को राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि नगर में अलाव की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है,इसके साथ ही रैन बसेरे में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है।रैन बसेरे में रात्रि विश्राम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ठीक से लिहाफ,कंबल आदि उपलब्ध कराए गए हैं तथा सर्दी से बचाव के लिए अलाव एवं हीटर की भी व्यवस्था की गई है।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,सहायक अभियंता प्रेम कुमार शर्मा,स्वास्थ्य लिपिक मोहन सिंह, मोहम्मद कय्यूम आदि मौजूद रहे।