(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सदस्यता अभियान मंगलौर नगर में दिनांक 12 जनवरी 2024 से शुरू किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि नगर व्यापार मंडल नारसन के बाद नगर व्यापार मंडल मंगलौर मैं चुनाव का बुगूल बच गया है जिसके लिए मंगलौर में सदस्यता अभियान अगले 27 जनवरी 2024 तक मंगलौर नगर में जारी रहेगा जिसमें सदस्यता प्रभारी जिला मंत्री सचिन सिंघल जी रहेंगे उसके बाद चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा चुनाव में वही व्यापारी मतदान एवं प्रत्याशी बन सकेगा जिसने व्यापार मंडल की सदस्यता की रसीद प्राप्त की हो ।सभी व्यापारियों से अनुरोध है। की व्यापार मंडल से जुड़कर व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की हमारा उद्देश्य नगर के प्रत्येक व्यापारी तक पहुंचना एवं सरकार द्वारा मिल रही सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी व्यापारी को देना है। उन्होंने कहा मंगलौर नगर के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। क्योंकि शीघ्र ही वहां पर विधानसभा का चुनाव भी होना है हम चाहते हैं यहां पर एक मजबूत संगठन खड़ा हो ताकि जो भी यहां से चुनाव लड़े चाहे वह किसी भी पार्टी का हो बिना व्यापारी की सहायता के चुनाव ना जीत सके और व्यापारियों को समस्याओं का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करें ।
इस अवसर पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष नसीम मलिक ने कहा कि हमारे कार्यकाल में व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश की गई है,और आगे भी मैं व्यापारियों की सेवा करता रहूंगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी एवं मोहित अग्रवाल ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य सभी व्यापारियों को जोड़कर एक मजबूत संगठन बनाने का है ताकि व्यापारियों की समस्या का हर स्तर पर समाधान किया जा सके। जिला मंत्री एवं सदस्यता प्रभारी सचिन सिंघल ने कहा की आगामी 27 तारीख तक कोई भी व्यापारी अगर स्वयं चाहे तो मालिक गारमेंट्स पर आकर अपनी रसीद कटवा सकता है।एवं सदस्यता ले सकता है। इस अवसर पर नवीन गोयल ,दीपक सिंघल, मोहम्मद हामिद अंसारी, मोहम्मद तौसीफ, हाजी मुस्तकीम, विक्रांत मलिक, अमन कुमार, दानिश अंसारी, कलीम अंसारी ,नीरज कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।