Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

जनता विधायक उमेश कुमार ने सिंचाई विभाग,व एसडीएम, के साथ सोलानी तटबंधों पर की चर्चा

Spread the love

 

(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। खानपुर जनता विधायक उमेश कुमार के द्वारा लक्सर तहसील परिषद मे सिंचाई विभाग व एसडीएम के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कई गांव के प्रधान व क्षेत्र के जिम्मेदार लोग शामिल रहे।मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण बातो पर चर्चा की गयी। खानपुर विधानसभा के खादर क्षेत्र के लिए आज ख़ुशी का दिन था। पिछले साल गंगा का तटबंध टूटने से कई गांव में पानी भर गया था। इसी विषय को लेकर खानपुर विधायक ने गंगा के तटबंधों की 178 करोड़ की फाइल पर कार्य शुरू कर दिया है। वही उन्होंने उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता प्रेम जी , श्रीमती मंजु जी , AAI दीपक सेनी, सहित अन्य अधिकारियों के साथ गंगा के तटबंधों पर बैठक की। विधायक उमेश कुमार ने बताया सोलानी के तटबंधों के निर्माण कार्य हेतु भी 53 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।वर्तमान में तटबंधों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। ताकि मई महीने पहले तटबंधों का कार्य सम्पूर्ण हो सके। वर्ष 2024 में तटबंधों की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल जाएगी।तमाम निरीक्षण के बाद हरिद्वार मण्डल के सिंचाई विभाग अधिकारियों, और उप-ज़िलाधिकारी, और क्षेत्र के सभी जिम्मेदार लोगो के साथ लक्सर तहसील में बैठक करके क्षेत्र की समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। विधायक उमेश कुमार ने माननीय मंत्री सतपाल महाराज का इस कार्य पर सहयोग के लिए दिल से आभार व्यत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *