रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय कंसल, वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता, संजय अरोडा, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, डॉक्टर संजय गर्ग, डॉक्टर राम सुभग एवं पार्षद धर्मवीर पिंकी रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर पीयूष, डॉक्टर सुषमा, डॉक्टर दीक्षा, डॉक्टर आयुष, फार्मेसिस्ट नौशाद अहमद, अब्दुल कादिर, माजिद खान, ललित मोहन, अनुज, शिवम चौहान, शिवानी, सुमित कुमार, विजय शर्मा, अंकित गोंसाई, संजय कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बी ई जी की गोताखोर टीम के सुबेदार खेम सिह, हवलदार गुरप्रीत सिंह,हवलदार अमनप्रित सिह, सैपर राहुल रावत, सैपर नितेश, सैपर भास्कर सिंह को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अथितिगण ने समर्पण संस्था द्वारा निरन्तर किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियो की टीम ने काँवड़ यात्रा के दौरान दिन-रात यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा। उन्ही के प्रयास से सभी काँवड़ यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य को पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने गोताखोर टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया जो निरन्तर यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहे और जिन्होंने अनेक डूब रहे यात्रियों के प्राणों की रक्षा की। इस अवसर पर समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित महादेव, शैलेष बंसल, वंश सैनी, संदीप गोयल, सचिन पंडित, सुरेश आनंद, नवीन पुरी, रोहित पुरी, संदीप यादव, अरुण कोहली, शशिकान्त अग्रवाल, मोहम्मद असद, अंकुर त्यागी, कार्तिक पुरी, संजीव सैनी, कालू आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।