Uncategorized

पदभार ग्रहण करते ही बोले डीएम जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही प्राथमिकता

Spread the love

रिपोर्ट :-एसडी गौतम नागल प्रभारी

 

सहारनपुर. जनपद बहराइच से ट्रांसफर हुए 2012 बैच के आईएएस डॉ० दिनेश चन्द्र ने कोषागार में जिलाधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध प्रभावी निस्तारण एवं विकास कार्यों में सर्वोच्चता लाना उनकी प्राथमिकता है तथा जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर देरी बर्दाश्त नहीं होगी। सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी एवं बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जनपद में चल रही विकास संबंधी परियोजनाओं में ओर अधिक तेजी लाई जायेगी। किसानों संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही उन्हे सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषकों के हितार्थ योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जाएगा। किसानों, ग्रामीणों, वृद्धों, दिव्यांजनों तथा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ तीव्र गति से पात्रों तक पंहुचाया जाने की बात कही। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के दृष्टिगत भी वृक्षारोपण को बढावा देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ ही व्यापारी वर्ग से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन एवं बिक्री न करने की अपील की। उन्होंने शहर, कस्बे व ग्रामों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए गोआश्रय स्थलों के लिए चारागाह की भूमि पर ऐसी घास की बुआई की जाएगी जिससे पूरे साल गोवंशों को हरे चारे की कमी न पडे। साथ ही जनपदवासियों से गोवंशों के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार भूसा दान करने की अपील की।
नवांगतुक जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने जनपद की भौगोलिक, राजनैतिक एवं सामाजिक अवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह जनपद गंगा-जमुनी संस्कृति की बहुत बडी विरासत है। जहां पर मां शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ, त्रिपुर मां बाला सुन्दरी के साथ-साथ दारूल उलूम भी है। यहां के लोगों का शैक्षिक एवं जीवन स्तर उच्च है। गौरबतल है कि श्री चंद्र इससे पूर्व भी जनपद में अनेकों पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके है जिनसे जनपदवासियों को ढेर सारी उम्मीदे है। कार्यभार ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ० अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी अशोक राव गौतम, डिप्टी कलेक्टर श्री रामजी लाल एवं कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *