रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज के दौर में प्राकृतिक चिकित्सा को इंसान छोड़कर एलोपैथिक चिकित्सा पर विश्वाश करके अपने भारतवर्ष की देन आयुर्वैदिक चिकित्सा और एक्यूप्रेशर पद्धति को भूल कर अपने जीवन में अनेक प्रकार की इंग्लिश दवाई का सेवन करके अपने आपको बचाने के बजाय और ज्यादा बीमार करते जा रहे हैं।
डॉ नीरज कुमार प्रजापति ने बताया किस प्रकार अपने शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए आयुर्वैदिक एक्यूप्रेशर और दवाई द्वारा सभी रोगो से छुटकारा पाया जा सकता है।
जैसे – डिस्क स्लीप, कमर दर्द, माइग्रेन, सर्वाइकल, शायटिका, फॉज़न शोल्डर, नस ब्लॉक होना, जन्मजात बच्चे कमजोर होने के कारण चल ना पाना, शुगर, थायराइड, कोलेस्ट्रोल, बच्चेदानी की रसोली, आदि रोगो का उपचार एडवांस एक्युप्रेशर पद्धति द्वारा एवम आयुर्वैदिक दवाई से सफल इलाज मुहैया करा रहे हैं।
डॉ नीरज कुमार प्रजापति ने बताया कि एक्युप्रेशर पद्धति भारत के ऋषि मुनियो की देन है।
ओर डॉ नीरज कुमार प्रजापति लक्सर एव हरीद्वार में माता पिता एक्युप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर चला रहे हैं।
जिनको हाली में एक्युप्रेशर ट्रेनिंग एव रिसर्च और ट्रीटमेंट संस्थान द्वारा गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित किया गया है।