Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Laksar Sports Uttarakhand

मच्छरों एवं डेंगू से सुरक्षा हेतु निगम द्वारा लगातार कराया जा रहा, स्प्रे व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव,मेयर गौरव गोयल

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्लों में स्प्रे तथा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है। मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी आने वाले मोहल्लों,चौराहों,गलियों में डेंगू के प्रभाव को कम करने तथा इससे बचाव के लिए निगम के कर्मचारियों को लगाया गया है,जो घर-घर जाकर स्प्रे और कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का कार्य कर रहे हैं।गर्मी के मौसम में मच्छरों तथा डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है,जिससे बचाव के लिए नगर निगम पूरी तरह गंभीर है।नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि डेंगू जैसी महामारी से बचने के लिए जहां स्प्रे तथा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव आवश्यक है,वहीं लोगों को भी इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि खुले में पानी जमा ना होने दे तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।कूड़ा वह गंदगी को कूड़ेदान अथवा निगम के कूड़ा वाहनों में ही डालें,जिससे कि मच्छरों आदि उत्पन्न होने का खतरा पैदा ना हो सके और इसके प्रकोप बचा जा सके।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि निगम क्षेत्र में कहीं भी इसके संबंधित अपने सुझाव अथवा शिकायत इस नंबर-9412070385 पर की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *