रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हिमांशु प्रजापति अपने माता पिता की अकेली संतान था। 21 मई शनिवार को ऋषिकेश एम्स में अपनी चाची को दवाई दिलाने गया था। वापसी में हरिद्वार गणेश घाट पर नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया था। जिसकी सूचना मायापुर चौकी व गैस प्लांट चौकी बहादराबाद
और पथरी पावर हाउस बहादराबाद, मोहमदपुर झाल को सूचना दे दी गई थी। सूचना मिलने पर जल पुलिस एस डी आर एफ की टीम ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया था। पांच दिन बीत जाने पर भी लड़के का कोई सुराग नहीं लगा समाज सेविका संगीता प्रजापति द्वारा
पथरी पावर हाउस के अधिकारियों व कंट्रोल रूम में और मोहम्मद पुर झाल के कंट्रोल रूम में लिखित एप्लिकेशन और फोटो दे दिए गए हैं
और उच्च अधिकारियों से भी बात की गई। जिससे जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान तेज किया जा सके,
हिमांशु अपने परिवार का इकलौता सहारा था। हिमांशु के परिजन पांच दिन से हरिद्वार बहादराबाद में ही अपने बेटे को तलाश कर रहे हैं।पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। हिमांशु के सम्बन्ध में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो सम्बंधित थाने में जानकारी दे।