रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
गंगोत्री के रावल ने युवा जागृति शक्ति के संस्थापक अमन सिखोला के निज निवास पर पहुँच कर दिया आशीर्वाद। ओर गंगा से जुड़े विभिन्न सामाजिक विषयों पर की चर्चा रावल ने कहा गंगा विश्वधरहोहर है। हम सबको गंगा माँ की सुंदरता निर्मलता लिए सदैव प्रयासरत रहना चाइये। व विभिन्न गंगा घाटो पर अपने धर्म व संस्कृति को बढ़ावा देना चाइये। रावल ने अमन व उनकी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की उन्होनें कहा कि अमन द्वारा इतनी कम आयु में सामाजिक कार्य उनकी राष्ट्रीय हित के प्रति अवधारणाओं को व्यक्त करते है। अमन ने कहा रावल का आशीर्वाद हमे सदैव प्राप्त होता है। उन्होंने गंगा मोक्षदायिनी व स्वर्ग प्रदायिनी होने के साथ साथ विश्वधरहोहर है। हमे अपने जल सरक्षण के लिए भी कार्य करना चाइये जल्दी ही उनके द्वारा जल सरक्षण अभियान भी शुरू किया जाएगा।