Blog Dhanori Kaliyar Roorkee Uttarakhand

श्रमिक संगठन एचएमएस के तत्वाधान में होली मंगल मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया

Spread the love


विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भेल के एकमात्र केंद्रीय गैर राजनीतिक श्रमिक संगठन एचएमएस के तत्वाधान में होली मंगल मिलन समारोह आज भेल स्थित कार्यालय पर बहुत धूम धाम से मनाया गया।।
श्री प्रेम चंद के नेतृत्व में कोरोना महामारी की गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए भव्य रूप से ‘होली मंगल मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य रूप से कार्यकारिणी सदस्य, काफी तादात में युवा कर्मचारी, एवं आमंत्रित अतिथिगण मौजूद थे| सभी ने जमकर एक दूसरे को रंग-बिरंगे फूलो से होली खेल, गले मिलकर एक दूसरे का अभिवादन किया, फिर सभी ने फगुआ होली के गीत पर नृत्य भी किया| कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर मिठाइयांं खाई| कार्यक्रम में अपने संबोधन में महामंत्री श्री मनीष सिंह ने कहा कि होली यह शब्द सुनते ही प्रायः सभी उम्र के लोगों के मन में एक उमंग सी आ जाती है, क्यूंकि प्राचीन समय से यह पर्व ‘बुराई पर अच्छाई’ की जीत की खुशी में मनाया जाता है| अच्छाई की विजय और अनेक रंगों वाली यह पर्व, हमें अनेकता में एकता और शांति,भाईचारे की संदेश देती है| हमारे भारतीय संस्कृति की यह खूबसूरत पर्व सभी प्रकार की भेदभाव खत्म करती है, और हमें मिलजुल कर रहना सिखाती है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री प्रेम चंद सिमरा,मनीष सिंह,पंकज शर्मा,राधे श्याम सिंह,सुबोध,मुकेश चांद,वीरेंद्र,नरेश सिंह,अशोक शर्मा,राजीव सैनी,संजय शर्मा,गौरव ओझा,हरप्रताप सिंह,आशुतोष,सचिन राठी,संदीप रोहिला,नफीस,सुशील त्रिपाठी,पवन,बालेंद्र सरोहा,ऋषिपाल,बिरेंद्र,योगेंद्र आदि भेल के गणमान्य लोग व सैकड़ों कर्मचारी गण की मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाते।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *