रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।सोमवार को समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने अपनी दादी की दूसरी पुण्यतिथि एवं जन्माष्टमी के अवसर पर मित्रों के साथ रुड़की कुष्ठ आश्रम पहुंचकर, राशन किट एवं फलों का वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने बताया कि वह हर महीने कुष्ट आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों की मदद करते हैं, वहीं समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहा कि आज उनकी दादी जी की दूसरी पुण्यतिथि थी। इसलिए आज वह वहां पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि देने आए हैं। वही डॉ. अमन गुप्ता ने कहा की मानवता की सेवा करने से उनको दिली सुकून मिलता है और वे लगातार इस कार्य को कर रहे हैं। समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता के साथ शुभम वर्मा, अखिलेश वर्मा, शुभम सिंघल सभी लोग मौजूद रहे।