Uncategorized

हरिद्वार विश्वविद्यालय के साथ अपना अनुबन्ध (MoU) साइन किया है,तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के स्तर पर नई ऊँचाईयों पर पहुंचने का वादा किया

Spread the love

 

(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) हरिद्वार। विश्वविद्यालय एवं लक्ष्य एजुसोल्यूसन के मध्य अनुबन्ध दिनांक 17/02/2024, दिन शनिवार को हरिद्वार विश्वविद्यालय में लक्ष्य एजुसोल्यूसन, सोनीपत (हरियाणा) के साथ अनुबन्ध (MoU) पर निदेशक राकेश कालरा एवं हरिद्वार विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार ले0 सुमित चैkहान ने हस्ताक्षर करे। लक्ष्य एजुसोल्यूसन प्रा0 लि0 व्यावसायिक वातावरण की लगातार बदलती मांगों को पूरा करने के लिए एक व्यावसायिक रूप से प्रबंधित प्रतिशील संगठन है। इसकी स्थापना लगभग 21 वर्ष पूर्व जोशीले शिक्षाविदों और पेशेवरों की एक नेतृत्व टीम द्वारा की गयी थी। इनकी नेतृत्व टीम के पास शिक्षा, परामर्श, मूल्यांकन, प्रतियोगिताओ, परामर्श, संसाधन, प्रोद्योगिकी समाधान और उससे आगे व्यवसाय सेवा वितरण के विभिन्न पहलुओं में व्यावहारिक अनुभव है तथा विगत दो दशकों से राष्ट्र सेवा में संलग्न है। अपनी गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता के अनुसार लक्ष्य एजुसोल्यूसन ने हरिद्वार विश्वविद्यालय के साथ अपना अनुबन्ध (MoU) साइन किया है। हरिद्वार विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के स्तर पर नई ऊँचाईयों पर पहुँच कर उत्तराखण्ड का अग्रणी संस्थान बना रहा है।

इस अनुबन्ध का उद्देश्य हरिद्वार विश्वविद्यालय के छात्रों को आधुनिक तकनीक एवं औद्योगिक आवश्यकताएं (तकनीकी क्षेत्र) में प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त दोनों पक्ष अनुसंधान एवं तकनीकी विकास के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगें, हरिद्वार विश्वविद्यालय छात्रों की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस समझौते से छात्रों को नए-नए आयाम में कार्य सीखने एवं कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र सेवा की भावना जाग्रत होगी। इस अवसर पर संस्था के चांसलर सत्येन्द्र गुप्ता, प्रो0 चांसलर नमन बंसल, उप-कुलपति प्रो0 डा0 श्रीमति रमा भार्गव तथा निदेशक डा0 वी0के0 सैनी, रजिस्ट्रार ले0 सुमित चैहान, ओ0एस0डी0 श्री अभिनव भटनागर ने कहा विश्वविद्यालय हमेशा सभी विद्यार्थियो के लिए समय-समय पर ऐसे अनुबन्ध (MoU), तकनीकी प्रशिक्षण] विशेषज्ञ व्याख्यान और कार्यशालाएं आयोजित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *