रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।आपको बता दें कि रुड़की के सालियर स्थित ओमेगा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं कर्मचारियों को कंपनी द्वारा निकाल दिया गया था जिसको लेकर बायोटेक कंपनी के कर्मचारी लगातार 2 दिनों से कंपनी के बाहर बने गेट पर अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन क्रांति का पूरा दल ओमेगा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर कर्मचारियों की आवाज बंद कर पहुंच गया और कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए वही मौके पर मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन क्रांति के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र मनीनवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा सैकड़ों मजदूरों को अचानक हटा दिया गया जो मजदूर कई वर्षों से कंपनी में कार्य कर रहे थे बिना किसी वजह के पर मजदूरों को हटाए जाने पर आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर कंपनी मैनेजमेंट के साथ वार्ता के लिए पहुंचे थे वही कंपनी मैनेजमेंट ने हमसे वादा किया है कि कल 12:00 बजे तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी यदि कंपनी मैनेजमेंट के द्वारा व्यवस्थाओं को सही नहीं किया गया तो वह कंपनी पर हल्ला बोल कर कर्मचारियों को उनका हक दिलाने का कार्य करेंगे वही मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगातार उत्तराखंड के अंदर मजदूरों के साथ शोषण किया जाता है। वही मजदूरों की आवाज बनकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति मजदूरों का उनका हक दिलाने से पीछे नहीं हटेगी और लगातार ऐसे प्रदर्शन उत्तराखंड की हर एक कंपनी के सामने किया जाएगा और मजदूरों कर्मचारियों को उनका हक दिलाने की जिम्मेदारी हमारी होगी वही मौके पर मौजूद रहे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि वह लगातार मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका हक दिला कर ही रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति, राजू त्यागी,सुनील सैनी,परवेज आलम, अनिल चौधरी,महरुउद्दीन, इरफान, अनूप सैनी, पदम सिंह सैनी,आमिर,जीशान,दीपक,एडवोकेट प्रमोद शर्मा,ओमेगा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वर्कर कमला, गीता,सरस्वती, इंदिरा,इत्यादि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।