रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
वह रात-दिन एक कर डोर टू डोर जनता से संवाद कर उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान वह जनता को बता रहे हैं कि 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने घाड क्षेत्र को कई सौगात दी, जिनमें डिग्री कॉलेज, खेल स्टेडियम को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है, जबकि प्रत्येक गांवों को सड़कों से जोड़ा गया। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि जनता ने उन्हें फिर से विधायक बनाने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश-प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई, जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि फिर से भाजपा की सरकार में उनका चहुंमुखी विकास होगा और जो योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाई थी, उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 महीने से डोर टू डोर जाकर क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और क्षेत्र की जनता भी उन्हें पलकों पर बैठा कर उनका भव्य स्वागत करने के साथ ही उन्हें फिर से यहां का विधायक बनाने की तैयारी में है। उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिला है।