रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
रुड़की। बो-बो रेस्क्यू संस्था द्वारा नगर में घूम रहे लावारिस एवं घायल पशु-पक्षियों की देखभाल करने तथा उन्हें आसरा देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने नगर निगम में पहुंच मेयर गौरव गोयल से मुलाकात की।उन्होंने एक मांग पत्र के माध्यम से निगम परिसर में ऐसे जीवों की देखभाल तथा उपचार करने के लिए कक्ष दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि उनकी संस्था नगर में घूम रहे आवारा पशुओं की देखभाल करती है तथा घायलों का उपचार भी कराती है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि संस्था का प्रयास सराहनीय है और ऐसे पशुओं के लिए सालियर में निगम की भूमि पर गौशाला तथा एनिमल बर्थ कंट्रोल का निर्माण किया जा रहा है,जिससे आवारा पशुओं की देखभाल एवं उनका सही उपचार किया जा सकेगा।ज्ञापन देने वालों में संस्था के शौर्य भटनागर,नागेंद्र सिंह,रजत कुमार,ऋषभ,विश्व दित्य,अर्पण कुमार,जय वीर सिंह,निर्विक, अभिषेक कुमार,सौम्या झल्डियाल,अर्थ,दीपांशु,सौम्या सुखेजा आदि प्रमुख रहे।