रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
प्रतियोगिता का आयोजन गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया गया जिसमें घोड़ा रेस को दो भागो मे आयोजित किया गया पहले राउंड राउंड में बंटी प्रधान के घोड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान नितिन कुमार तो तीसरा स्थान अनुज कुमार के घोड़े ने हासिल किया वही दूसरे राउंड में सूर्य बिजनौर ने प्रथम स्थान प्राप्त कि किया तो वही अनुज के घोड़े को दूसरा स्थान मिला तो अनिल कुमार के घोड़े को तीसरे स्थान पर जीत हासिल हुई, । कार्यक्रम का आयोजन अमरपुर के युवा अनुज कुमार रघुवंशी ने किया अनुज कुमार के पिता स्वतंत्र सिंह ने बताया मुझे गर्व जो आज हमारे गांव अमरपुर को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ इस तरह का आयोजन यहां पर पहली बार किया गया और कई प्रदेशों से घोड़े का शौक रखने वाले स्वामी यहां तक आए यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है आगे भी इस तरह का कार्यक्रम हम लोग करते रहेंगे ये सब किसानो के घोड़े है जो निस्वार्थ भाव से इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे गांव के व्यक्तियों ने अनुज का तालियों से मनोबल बढ़ाया बढ़ायाl