(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। लोकसभा निर्वाचन 2024 में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे परिवहन विभाग रुड़की का प्रवर्तन दल अवैध रुप से संचालन कर रहे वाहनों के विरुद्ध भी कठोर प्रवर्तन कार्यवाही कर रहा है। एआरटीओ कुलवंत चौहान ने बताया कि परिवहन अधिकारी अनिल सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल रुड़की ने गुरुवार रात्रि को बुग्गावाला अमानतगढ़ व भगवानपुर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना दस्तावेजों एवं ओवरलोडिंग कर रहे दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किये गये और 04 वाहनों को अलग अलग अभियोगों में विभिन्न थाना चौकियों में बंद किया गया। एआरटीओ ने बताया कि अन्य राज्यों की चार बसों को बिना टैक्स व परमिट शर्तों के विरुद्ध संचालित पाये जाने पर चालान किये गये वहीं ओवरलोडिंग कर रहे डेढ़ दर्जन माल वाहनों के विरुद्ध भी कठोर चालानी कार्यवाही की गई। बकौल परिवहन अधिकारी अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन कर रहे एक मल्टीऐक्सल माल वाहन को भी ओवरलोडिंग के अभियोग में चालान किया गया। चालानी कार्यवाही के दौरान अमानतगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन माफिया अपने वाहन को आरटीओ की टीम से छुड़ाने का भरसक प्रयास करते रहे यहां तक कि खनन माफिया की आरटीओ टीम के सदस्यों के साथ झड़प भी हुई किन्तु अन्ततः परिवहन अधिकारी अवैध ट्रक को मण्डावार चौकी में बंद करने में सफल रहे। एआरटीओ ने कहा कि इस प्रकार के माफियाओं से उन्हें और उनकी टीम को प्रतिदिन दो-चार होना पड़ता है इसके बावजूद रुड़की प्रवर्तन दल द्वारा चालानी कार्यवाही एवं राजस्व में विगत वर्ष की अपेक्षा दुगनी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह प्रवर्तन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। प्रवर्तन दल में परिवहन उप निरीक्षक राकेश थपलियाल परिवहन आरक्षी के के अन्तिवाल लक्ष्मण सिंह व चालक राकेश नेगी मौजूद रहे।