रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। 27 जुलाई को हरिद्वार में होने वाली महापंचायत को टाल दिया गया है उक्त बात भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने कही। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ने उनकी मांगे मान ली है सभी मुकदमे वापस हो गए हैं। जल्द ही जेल में गए लोग भी रिहा हो जाएंगे। रुड़की के नहर किनारा स्थित प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने कहा उनके द्वारा 27 जुलाई को महापंचायत का ऐलान किया गया था दावा किया कि यह बहुजन समाज की अब तक की सबसे बड़ी पंचायत होती। उन्होंने कहा कि सरकार इस महापंचायत से घबरा गई और फैसला किया इसके साथ ही मृतक पंकज के परिजनो की तरफ से 302 का मुकदमा दर्ज करने और पंकज व प्रमोद के परिवार को एक-एक नौकरी देने के साथ 50-50 लाख का मुआवजा देने की बात सरकार ने कही है। उन्होंने बेलडा प्रकरण में गिरफ्तारी के डर से इधर उधर छिपे लोगों को वापस अपने घर लौटने की अपील की इसके साथ ही जेल गए लोगों के परिजनो को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी लोग जेल से रिहा होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि महापंचायत भले ही टाल दी है लेकिन लोगों के ऊपर जो बर्बरता पुलिस द्वारा की गई उसकी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं सरकार द्वारा मांगी गई मांगों का श्रेय लेने की बात कहने वाले भीम आर्मी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वह बच्चा है।और इस प्रकार की हरकते बच्चे करते हैं। प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज सुल्तान, जिला अध्यक्ष दीपक रविदासिया, प्रदेश प्रवक्ता सुलेमान, शहजाद,सचिन, अंकुर शेरवाल, अश्वनी कुमार,योगेश कर्णवाल आदि लोग मौजूद रहे।