Uncategorized

विधायक वीरेंद्र जाति ने सालियर गांव में किया 22 लाख की सड़कों का उदघाटन,ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार

Spread the love

रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की के झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति अपने क्षेत्र के विकास को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं कांग्रेस विधायक ने सालियर गांव में लगभग 22लाख की लागत की सड़कों के उदघाटन किया। पिछले लंबे समय से सालियर गांव के लोग कच्चे रास्तों में जलभराव से काफी परेशान थे यहां तक की कच्चे रास्तों पर जलभराव के चलते महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था ।सड़क निर्माण की मांग अपने क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति से लोगों ने की थी जिसे विधायक ने गंभीरता से लेते हुए विधायक निधि से सड़कों का निर्माण पूरा कराया। गली मोहल्लों के बदहाल रास्तों पर पक्की सड़कें बनवाने का काम कांग्रेस विधायक ने किया।सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण होने से विधायक वीरेंद्र जाति का आभार जताया है। वहीं ग्रामीणों ने गांव के कब्रिस्तान का भराव और चार दिवारी के साथ साथ गांव में बिजली के पोल लगवाने की मांग भी की है जिसका विधायक ने जल्द पूरा कराने का आश्वासन विधायक ने ग्रामीणों को दिया है।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फूल मालाओं से विधायक वीरेंद्र जाति का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा की विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो लगातार जारी रहेगा।उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है बेरोजगारी आज प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा है सरकार का विकास की ओर कोई ध्यान नहीं है सरकार नाम की कोई चीज प्रदेश में नहीं है। सरकार को विकास पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया की अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए मिलने वाला स्पेशल कंपोनेंट प्लान का पैसा हरिद्वार जिले में आता रहा है। लेकिन 2022,23 वर्ष का बजट सरकार ने नहीं दिया है सरकार हरिद्वार जिले के साथ भेदभाव किया जा रहा है सरकार को इस तरह से कार्य नहीं करना चाहिए विधायक ने बेलडा गांव की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए सीबीआईडी जांच की मांग सरकार से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *