Uncategorized

मंगलौर क्षेत्र के ग्राम पीरपुरे में अलीशा ट्रेडर्स की ओर से, नि:शुल्क जन सेवा केंद्र कार्यालय का शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

जिसमे दो अधिवक्त ग्राम वासियो के अलीशा ट्रेडर्स की ओर से प्रमाण-पत्र व जरूरी कागजात तैयार करेंगे

मंगलौर आज बात करते हैं मंगलौर क्षेत्र के ग्राम पीरपुरे की वो गांव जो पिछले कई सालों से विकास से कोसों दूर है गांव की हालत को देखकर गांव पीरपूरे के ही रहने वाले मोहम्मद इंतजार अलीशा ट्रेड्स के दिल में ख्याल आया कि इस बार क्यों ना मैं अपने गांव वालों की सेवा करके देखूं इसी तर्ज पर मोहम्मद इंतजार ने बहुत थोड़े से समय में अपने गांव को बहुत अच्छी तरह से संवारा है ,इस गांव की सड़को और नाले नालियों की हालत इतनी खराब थी की यहां सड़क के मेन रास्ते से गांव में घुसना भी मुमकिन नहीं था,लगभग पिछले दो सालों से मोहम्मद इंतजार ने इस गांव वालो की सेवा करने का मन बनाया हुआ है और अपने गांव में चुनाव से पहले ही इतने काम करा दिए इतने शायद कोई प्रधान बनने के बाद भी नहीं करा सकता उन्होंने कब्रिस्तान की बाउंड्री एवं गेट लगवाया पूरे कब्रिस्तान मर साफ सफाई व रंग रोगन कराया,शमसानघाट की साफ सफाई रंग रोगन कराया, जहां सड़क की जरूरत थी वहां सड़क बनाई है जहां नाले नालियों की जरूरत थी वहां नाले नालिया बनवाई है व पूरे गांव में नाले नालियों एवं सड़को की सफाई कराई है और लगातार हो रही है , पूरे गांव में हर गली हर खम्बे पर तीन सौ लाईटे लगवाई,पीरपुरे के अखाड़ा के बच्चों को ट्रेस शूट वितरित किए गांव की किसी भी बहन बेटी की शादी में अपनी तरफ से जरूरी सामान व नगदी दी है और दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे।और अगर गांव में किसी के यहां कन्या जन्म होता है तो उसको इक्कीस सौ रुपये की नगद धनराशि दे रहे है। और आगे भी देंगे और अब सबसे जरूरी काम इनहोने गांव में लाखो रुपये की लागत से एक ऑफिस खोला है इस ऑफिस में गांव के हर इंसान का आधार कार्ड और पैन कार्ड हो आयुष्मान कार्ड,आय प्रमाण-पत्र,पहचान-पत्र,मूलनिवास प्रमाण-पत्र,वर्द्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि जरूरी कागजात नि:शुल्क तैयार किए जा रहे है। या किसी भी तरह का जरूरी कागजात हो सब कुछ बिल्कुल फ्री खर्चे पर किया जाएगा बताओ ऐसे इंसान को जिसने चुनाव जीतने से पहले ही इतने काम करा दिए हो अगर वह व्यक्ति गांव का प्रधान बन गया तो आप अंदाजा लगाइए चुनाव के बाद गांव में कितने काम एवं विकास होगा और ये सिर्फ इस व्यक्ति का शौंक और गांव के लोगो की खिदमत (सेवा)करने का जज्बा है क्योंकि ऊपर वाले ने इस इंसान को हर चीज से नवाजा है ,फैसला आप लोगो के हाथ है आपको चुनाव जीतकर आपकी सेवा करने वाला चाहिए या जीतकर सब कुछ भूलकर गांव को गर्त में धकेलने वाला चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *