रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किशोर स्वाथ्य कार्यक्रम की साथिया अंजलि रानी ने सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचकर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय कंसल, डॉ कमल, डॉ.नीलम को अच्छे कार्य करने के उपलक्ष में बुके व गिफ्ट देकर धन्यवाद दिया गया।ओर आग्रह किया कि जिस प्रकार वर्तमान में जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ दिया जाए।
अंजलि रानी ने कहा कि चिकित्सालय के सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उत्कर्ष कार्य किए गए है इसके लिए हम सभी रुड़की की जनता आपके हमेशा आभारी रहेंगे। कोविड़ जैसी महामारी में अपने परिवार को दरकिनार करते हुए आम जनता को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है इस दौरान सोनिया, शुभम आदि भी उपस्थित रहें।