Blog Haridwar Roorkee

राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी द्वारा मुख्य नगर आयुक्त के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

Spread the love

 

नगर निगम रुड़की द्वारा कुछ समय पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। नगर निगम रुड़की का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है परंतु नगर निगम रुड़की की टीम द्वारा रामपुर चुंगी नवीन सब्जी मंडी के पास जो क्षेत्र नगर निगम में नहीं आता है वहां पर भी सहायक नगर आयुक्त द्वारा नाला सफाई के नाम पर मात्र 3 दुकानों के सामने नाले को तोडा गया था। लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नगर निगम रुड़की द्वारा ना तो नाले की सफाई कराई गई है और ना ही टूटे हुए नाले का मलबा वहां से हटाया गया है। नाला टूटा होने के कारण आसपास बदबू फैली हुई है और नाला टूटा होने के कारण कोई भी दुर्घटना वहां पर घट सकती है। इस मामले को लेकर स्थानीय दुकानदार आज राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मौ उस्मान को अवगत कराया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के जनरल सेक्रेटरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तोड़े गए नाले का निरक्षण किया गया और फोन पर उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। इसी क्रम नगर निगम कार्यालय रुड़की में मुख्य नगर आयुक्त के नाम एक ज्ञापन राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी द्वारा दिया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ मौ उस्मान द्वारा निगम कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया कि जिन 3 दुकानों के सामने नाले को तोडा गया है वह क्षेत्र नगर निगम क्षेत्र में नहीं आता है। लेकिन नाले की सफाई को लेकर जो नाला नगर निगम द्वारा तोडा गया है। उसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। अगर नगर निगम द्वारा टूटे नाले को 10 दिन के अन्दर ठीक नहीं कराया जाता है तो राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी की टीम व स्थानीय दुकानदारों द्वारा नगर निगम कार्यालय पर बच्चों व परिवार सहित धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर आदिल, अरशद, वसीम, सलमान, कादिर, अमजद, सुहैल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *