रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
मेयर गौरव गोयल ने अपने संदेश में कहा कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं और नगर निगम क्षेत्र में जहां पर तंग व संकरी गलियां हैं,उनमें ई-रिक्शा को सफाई कार्य में लगाया गया है,ताकि प्रत्येक घर तक यह ई-रिक्शा पहुंचकर कूड़ा उठा सके।उन्होंने कहा कि नगर वासियों की समस्याओं को समय से निस्तारित करने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं और सफाई व्यवस्था को लेकर पूरे तरीके गंभीर हैं।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि रुड़की नगर निगम को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का नगर निगम का प्रयास लगातार जारी है और रुड़की नगर निगम में जुड़े नए वार्डों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ई-रिक्शा वाहन जनता की सेवा को समर्पित किया गया है।इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।