रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर । वर्ष 2010 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवान शहीद ललित कुमार को शहीद दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंगलवार को चुड़ियाला मार्ग स्थित शहीद ललित कुमार चौक पर पहुंचकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने श्रध्दांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि यह देश वीर जवानों की बदौलत ही सुरक्षित है। जवान अपना खून बहाकर देश की रक्षा कर रहे हैं। महेश्वरी गांव के ललित कुमार ने भी नक्सलियों से लोहा लेते समय अपने प्राण त्यागे थे। इस दौरान चौधरी सुभाष नंबरदार, भूरा चैयरमैन, रूप चौधरी, टिटू चौधरी, दीपक कुमार, पंकज चौधरी, अनिल चौधरी, नरेश चौधरी, सुमित चौधरी, रविन्द्र चौधरी, कोकिन चौधरी, पंकज कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार, रहीस अहमद, सचिन, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे ।