(रिपोर्ट: शालु लामियान ) रुड़की। के एक निजी होटल में आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार इन्वेस्टर समिट के माध्यम से लगभग ढाई लाख करोड़ के इन्वेस्टर प्रदेश में आए इसके लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में उत्तराखंड को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी यहां का मौसम बहुत अनुकूल है। वैलनेस सेंटर स्टे होम उनकी रिटायरमेंट बढ़ रही है। यहां लोग आना चाहते हैं एडवेंचर्स और टूरिज्म के लिए यहां लोग आना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, उन्होंने पिथौरागढ़ में जनसभा के दौरान 4200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया वहीं पर प्रेस वार्ता में पहुंची भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी ने बताया कि इन्वेस्टर समिट के लिए जो माननीय नरेश बंसल राज्यसभा सांसद ने बताया वह उत्तराखंड के लिए एक बहुत अच्छा संदेश है। यहां पर इन्वेस्टर आएंगे तो यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और इससे उत्तराखंड की तरक्की बढ़ेगी यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है। जो माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जा रहा है।