Blog Dehradoon Dhanori Haridwar National Roorkee Uttarakhand

पीड़ितों ने प्रेसवार्ता कर विपक्षियों पर लगाया जबरन जमीन हथियाने का आरोप, पुलिस कार्यशैली पर भी उठाए सवाल

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की । रेलवे स्टेशन स्थित महावीर एनक्लेव में अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पीड़ित कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति उनकी जमीन को जबरन हथियाना चाहते हैं, जबकि हाल ही में उनके द्वारा उक्त जमीन को खरीदा गया था। लेकिन अब उक्त जमीन पर पूर्व से भट्टा संचालन करते आ रहे दबंगों की नियत पलट गई और उनकी जमीन को अपनी जमीन बताकर उस पर कब्जा करना चाह रहे है। पीड़ित कृष्ण पाल सिंह ने बताया की कुछ दिन पूर्व उन्होंने जमीन में बुआई के लिए उसे समतल किया था, उसके बाद 29 नवंबर को जब वह अपने खेत पर बुआई करने गए, तो वहां भट्टा संचालकों ने उन्हें रोक दिया और उन पर जानलेवा हमला करते हुआ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, ओर उनकी गाड़ियों को भी टक्कर मारी गई,जब अपनी जान बचाते हुए पीड़ित अपनी कार में बैठने लगे, तो उन्होंने आरोपियों ने गाड़ियों पर भी फायरिंग की। इसके बाद उन्होंने गन्ने के खेतों का सहारा लेकर किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दी। बाद में वह किसी तरह अपने घर पहुंचे और परिजनों को मामले से अवगत कराया, इसके बाद वह परिजनों के साथ नारसन चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उनका आरोप है। कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर लेकर भी उनके व उनके परिवार वालों के खिलाफ 307 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि जब वह पीड़ित है, तो उन पर गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज क्यों किया गया,उन्हे आशंका है की पुलिस ने राजनीतिक संरक्षण के चलते उन पर दबाव बनाने के लिए क्रॉस मुकदमा दर्ज किया। पीड़ितों का आरोप है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह अग्रिम रणनीति बनाने को बाध्य होंगे। वही ओमकार सिंह ने बताया की आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति है और उनकी जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *