रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
राजीव गांधी पंचायत भवन इब्राहीमपुर मसाही में विशेष शिविर के समापन के अवसर महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी गीता कार्की जी ने स्वयंसेवियों को योग आसन एवं मुद्राओं की जानकारी दी गीता ने कहा कि स्वयंसेवियों को योग यज्ञ और आयुर्वेद की जानकारी देने का मेरा सौभाग्य रहा गीता ने स्वयंसेवियों को जानकारी दी कि योग से हम अपने आप को किस तरह स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर पचास स्वयंसेवी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। और ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। गीता कार्की ने स्वयंसेवियों को स्पर्श गंगा अभियान के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि पतित पावनी मां गंगा को हम किस तरह स्वच्छ रख सकते हैं ,मां गंगा को साफ , स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए हमें खुद से पहल करनी होगी । स्वयं सेवियों को योग और मां गंगा को स्वच्छ एवं साफ रखने का संकल्प दिलाते हुए जागरूक किया। और स्वयंसेवियों को प्रेरणादायक गेम के साथ ही प्रेरणादायक कहानी सुनाई गीता कार्की ने बताया कि जहाँ मुझे इन स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं के बीच आकर बहुत अच्छा अनुभव एवं सुख की अनुभूति हुई। यहाँ पर सभी स्वयंसेवी अनुशासित, और अपने शिक्षकगणों के प्रति श्रद्धावान , आदर्शवादी मिले। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का कार्य बहुत ही सराहनीय है।